कमलनाथ कैबिनेट के शपथ समारोह मेंआकर्षण का केन्द्र बने दिग्गी और उनका पोता

0
969

भोपाल। शपथ ग्रहण समारोह में पर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने परिवार के साथ आए। गोद में अपने पोते के साथ मस्ताते रहे समारोह में आकर्षण का केंद्र रहे। उल्लेखनीय है पुत्र जयवर्धन ने भी मंत्री पद कि शपथ ली। प्रख्यात फोटोग्राफर आगा मियां ने अपने कैमरे मे कैद किया।