भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को ‘देशद्रोही’ कहा था, इसे लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर पलटवार कर रही है। इसी कड़ी में अब दिग्गी ने करक एजेंट और पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता ध्रुव सक्सेना की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सीएम शिवराज और कैलाश विजवर्गीय खड़े दिख रहे हैं। अब दिग्गी ने शिवराज से पूछा है कि देशद्रोही कौन है।
Diggi reversed the CM: said-BJP has ISI connection
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सतना जिले के दौरे पर सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दिया था। इस दौरान सीएम ने कहा था कि दिग्गी कुंठित हैं और कई बार देशद्रोही लगते हैं, जिन्हें देश और समाज से कोई लेना-देना नहीं है।
सीएम के देशद्रोही वाले बयान पर दिग्विजय ने भी पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी के पूर्व आईटी कार्यकर्ता और आईएसआई एजेंट ध्रुव सक्सेना की अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें सीएम शिवराज और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ध्रुव सक्सेना के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस पर दिग्गी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज जी के मंच पर ध्रुव सक्सेना जो कि आईएसआईको सेना की गुप्त सूचनाएं भेजता था। देशद्रोही कौन? शिवराज जी उस प्रकरण का क्या हुआ, जिसमें आपके कार्यकर्ता आईएसआई के लिए पैसे ले कर काम किया करते थे?
दिग्गी 26 जुलाई को देंगे गिरफ्तारी
शिवराज के देशद्रोही वाले बयान को कांग्रेस ने मयार्दा के खिलाफ बताया था। वहीं पूर्व सीएम दिग्गी ने खुद कहा था कि अगर शिवराज के पास कोई सबूत है, तो सबको दिखाएं और मुझे गिरफ्तार कर जेल भिजवाएं। अगर ऐसा नहीं है,तो मुझसे माफी मांगें। देशद्रोही कहे जाने को लेकर दिग्गी 26 जुलाई गिरफ्तारी भी देंगे।
कौन है ध्रुव सक्सेना?
बीते साल जिन 11 लोगों को मध्यप्रदेश एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉड (एटीएस) की टीम ने आईएसआई से मिले होने के आरोप में गिरफ्तार किया था, ध्रुव सक्सेना उन्हीं में से एक है। आरोपी ध्रुव उस दौरान बीजेपी में आईटी से जिला संयोजक के पद पर कार्यरत था। उस दौरान एटीएस ने ध्रुव के दो ठिकानों पर छापा मारा था। जिसमें एटीएस पुलिस को लैपटॉप सहित जासूसी करने की कई सामग्री मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने ध्रुव सक्सेना को करक और पाकिस्तान को भारतीय सेना की जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था।