जबलपुर। शहर में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की दंडी दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सरकार की कुंडली दिखाने और जल्द ही सरकार गिरने के बयान पर कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुंभ में कुंडली नहीं देखी जाती।
Digvijay, who reached Shankaracharya’s Dandi Diksha ceremony, said that the misuse of religion for personal interest
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता सिंह के साथ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की दंडी दीक्षा समारोह में शामिल होने जबलपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सिर्फ इतना कहा कि कुंभ में कुंडली नहीं देखी जाती। वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे जनता से किए हैं, उन्हें पूरा करेगी। किसानों के कर्ज माफी में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी।