भोपाल में अपना प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के सामने उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब उनके सामने, उनके ही मंच पर एक शख्स पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने लगा. दिग्विजय सिंह एक रैली में भाषण दे रहे थे. इस दौरान वे पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पूछा, “किसके खाते में 15 लाख रुपये आए, जिनके खाते में आए वो हाथ उठाए” जवाब में एक शख्स ने हाथ उठाया.
इस शख्स को देखते ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि तुम्हारे खाते में आ गए, आ जाओ, इधर आ जाओ. उन्होंने कहा, “हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे, तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपये आए.”
इस लड़के के जाने के बाद भी दिग्विजय सिंह नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसते रहे और लोगों से पूछा कि क्या उनके 15 लाख रुपये मिल गाए. बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके दिग्विजय सिंह इस बार भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर उनका मुकाबला साध्वी प्रज्ञा सिंह से हैं. दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार को उसकी नाकामियों पर घेर रहे हैं. मोदी सरकार के घोर आलोचक रहे दिग्विजय सिंह नरेंद्र मोदी को रोजगार, किसान, इकोनॉमी के मुद्दे पर घेर रहे हैं.