रतलाम जिले के आलोट-विक्रमगढ़ में दो पक्षों में विवाद, दुकानों में तोड़-फोड़

0
914

TIO NEW DELHI

रतलाम के विक्रमगढ़ क्षेत्र में एक धर्मस्थल के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। पथराव हुआ और आसपास की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस बल तैनात करना पड़ा। एसडीओपी आलोट के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।

बताया जा रहा है कि यहां जो धर्मस्थल है, इसे एक पक्ष बाबा रामदेव का मंदिर बताकर पूजा करता है। दूसरे पक्ष का कहना है कि यह बाबा पीर की दरगाह है। कुछ लोगों का कहना है कि अक्सर यहां आरती होती है। रविवार रात भी 8 बजे आरती हुई। इसके बाद जयकारे और नारेबाजी के दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति लेते हुए विवाद शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष का कहना है कि हम दरगाह के पास खड़े थे, तभी मुंज गांव की तरफ से लोग आए और जयकारे लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और पूर्व CM दिग्विजयसिंह आज इंदौर में

गृहमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मंगलवार शाम 5.30 बजे इंदौर आएंगे। वह यहां बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स,जंजीरवाला चौराहा (रेसक्रॉस रोड इन्दौर) में 71वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे। डॉ. मिश्रा शाम 6:30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजयसिंह भी सोमवार सुबह 11 बजे इंदौर आएंगे। वे यहां इंदौर जिला युवा कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्यों का ज्ञानार्जन और प्रशिक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके साथ सी.पी. मित्तल, विक्रांत भूरिया, मृणाल पंत भी शामिल होंगे। कांग्रेस विधायक और कई कांग्रेस नेता भी इस आयोजन में आएंगे। यह आयोजन स्कीम नंबर 140 स्थित बरसाना गार्डन में रखा गया है।

ग्वालियर अंचल में ओलावृष्टि के बाद दौरे पर पहुंचे पूर्व विधायक के पैरों में सिर रखकर रोया किसान
ग्वालियर। कोलारस के ग्राम दीगोद में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह जब जानकी लाल धाकड़ के खेत पर पहुंचे तो, वह पैरों में गिर गया। पूर्व विधायक के पैरों में सर रखकर कर रोने लगा और बोला- साहब! मैं तो बर्बाद हो गया। बस प्राण ही नहीं निकल रहे। पास में खड़े पुलिस जवान व अधिकारियों ने किसान को जमीन से उठाया। इसके बाद पूर्व विधायक और कलेक्टर आगे बढ़ गए।