प्रमोद मुतालिक का विवादित बयान: बोले- क्या हर कुत्ते की मौत पर पीएम का बयान देना जरूरी है

0
432

बेंगलुरू : कर्नाटक में श्रीराम सेना के विवादित प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या कर्नाटक में किसी कुत्ते के मरने पर भी मोदी जिम्मेदार हैं और क्या हर कुत्ते की मौत पर पीएम को जवाब देने की जरूरत है. श्रीराम सेना प्रमुख ने कहा, कि कर्नाटक में दो हत्याएं हुईं तो हंगामा मच गया.
Disputed statement by Pramod Mutalik: Say: Is it necessary to give the statement of PM on every dog’s death
प्रधानमंत्री मोदी पर उंगली उठाई गई और केंद्र सरकार को फेल बताया गया लेकिन कांग्रेस शासन में जब महाराष्ट्र में इसी तरह से दो हत्याएं हुई थीं, तो किसी ने भी वहां की सरकार को फेल नहीं बताया था. आपको बता दें, कि गौरी लंकेश हत्याकांड में श्रीराम सेना से जुड़े कुछ लोग भी शक के घेरे में हैं.

इस मामले में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले में श्रीराम सेना के विजयपुरा जिला अध्यक्ष राकेश मथ को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है. वहीं, लंकेश के परिवार ने इस मामले की जांच को लेकर संतोष जताया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी ने मथ से पूछताछ करने का निर्णय किया है क्योंकि गौरी को गोली मारने वाला संदिग्ध परशुराम वाघमारे इसी हिंदुत्ववादी संगठन का सक्रिय सदस्य है.

एसआईटी में शामिल इस अधिकारी ने बताया कि वह इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि गौरी की नृशंस हत्या में कहीं मथ का भी तो हाथ नहीं है अथवा इस साजिश में शामिल होने के लिए उन्होंने वाघमारे का ब्रेनवाश तो नहीं किया है. कर्नाटक में विजयपुरा जिले के सिंदागी शहर में जनवरी 2012 में तहसीलदार कार्यालय के बाहर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया था जिससे कि सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा सके. मथ और वाघमारे कथित रूप से इसमें शामिल थे.