प्रीटी पैटल्स फाउंडेशन स्कूल में दिवाली सेलीब्रेशन

0
1050

भोपाल। प्रीटी पैटल्स फाउंडेशन स्कूल में दिवाली सेलीब्रेशन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगोली बनाई, दिए जलाए एक-दूसरे को आपस में बधाइयां दी तथा खूब डांस किया। इस वसर पर स्कूल की तरफ से बच्चों को मिठाई खिलाई गई तथा त्योहार अपने परिवार और मित्रों के साथ रहकर मनाने के महत्सव को बताया।