पीसीसी चीफ अरुण यादव की संतों से अपील, राजनीति के चक्कर में न पड़ें बाबा

0
326

भोपाल। नर्मदा घोटाले को उजागर करने वाले बाबाओं को सरकार द्वारा राज्यमंत्री बनाने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने सरकार के इस निर्णय को चिंताजनक बताया है। ता दें कि जिन बाबाओं को राज्यमंत्री बनाया गया है, वे यात्रा निकालकर घोटाला उजागर करने वाले थे। लेकिन, राज्य सरकार ने किसी भी तरह के हंगामे से पहले ही इन बाबाओं को राज्यमंत्री बना कर इन्हें खामोश कर दिया। राजसी सुविधाओं को पाकर इन बाबाओं के बोल भी अब बदलने लगे हैं।

कांग्रेस ने बाबाओं से कहा है कि वह राजनीति के चक्कर में न पड़ें। घोटाले उजागर करने में कांग्रेस उनका साथ देगी। कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने अपील की है कि बाबाओं को राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि उनके साथ लोगों की सद्भावना जुड़ी है। लोग उन्हें सम्मान से देखते हैं इसलिए उन्हें सत्ता के लोभ में न पड़कर घोटाला उजागर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 9 अप्रैल को नर्मदा यात्रा पूरी करके लौट रहे हैं, जिसके बाद एक और घोटाला उजागर किया जाएगा। कांग्रेस नर्मदा घोटाले का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि एक बार फिर 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का सरकार दावा कर रही है।