‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ के निर्देशक ने की ‘बाहुबली 2’ की प्रशंसा

0
531

लॉस एंजेल्स

‘बाहुबली 2 : द कनक्लूजन’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन प्रशंसकों पर इस फिल्म का खुमार अभी भी छाया है। अमेरिकी फिल्ममेकर स्कॉट डेरिकसन इस फिल्म के प्रशंसकों की सूची में नवीनतम हैं, जिन्होंने ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ का निर्देशन किया है।

डेरिकसन ने बुधवार को ट्विटर पर इस फिल्म के एक दृश्य का वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रमुख अभिनेता प्रभास नारियल के पेड़ से विरोधी सैनिकों पर वार कर रहे हैं।

डेरिकसन ने इस वीडियो का शीर्षक दिया है – ‘ध्यान से देख रहा हूं, भारत के बाहुबली 2 को’।

इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। यह ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है और एक पीरीयड ड्रामा है। यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म है।