कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला दिल्ली तलब, मप्र संगठन खंगाल रहा अभय तिवारी से जुड़े दस्तावेज

0
930

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में हाल ही में नियुक्त किए गए आईटी सेल के नवागत अध्यक्ष अभय तिवारी की नियुक्ति का मामला दिल्ली पहुंच गया है। नियुक्ति को लेकर संगठन के अंदर ही इस बात को लेकर विवाद छिड़ गया है कि भाजपा से उपकृत नेता कांग्रेस की छवि कैसे चमकाएगा।
Documents related to the appointment of Congress IT Cell President, Delhi Talab, MP organization Khangal Abhay Tiwari
प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिस अभय तिवारी को आईटी सेल का प्रभारी बनाया है उसके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि वह भाजपा नेताओं से उपकृत हुआ है। भाजपा के कई सांसद तिवारी के एनजीओ को करोड़ों रुपया दे चुके हैं। ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि भाजपा से उपकृत तिवारी अगले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ कितनी ईमानदारी से काम कर पाएंगे।

कमलनाथ ने तीन दिन पहले प्रदेश कांग्रेस के आईटी सेल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र वाजपेयी को हटाकर अभय तिवारी को अध्यक्ष बनाया है। तिवारी सोसायटी फार अवेयरनेस एण्ड मोटीवेशन इन बेसिक आसपेक्टस आॅफ लाईफ (संबल) नाम का एनजीओ चलाते है। तिवारी के इस एनजीओ को देवास-शाजापुर के भाजपा सांसद मनोहर ऊंटवाल, उज्जैन सांसद चिंतामण मालवीय और राज्यसभा सांसद मेघराज जैन ने फंड दिया था। प्रदेश के पास तिवारी के एनजीओ से जुड़ी दस्तोवज पहुंंच गया है। जिनका परीक्षण चल रहा है।

आईटी के प्रभार से तिवारी की हो सकती है छुट्टी
आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सोशल मीडिया पर भाजपा को टक्कर लेने के लिए आईटी पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी को ध्यान में रखकर आईटी के अध्यक्ष को बदला गया है। पार्टी ने हाल ही में तय किया है कि टिकट चाहने वालों के सोशल मीडिया पर 15 हजार फॉलोअर होना चाहिए।

इस बीच आईटी प्रभारी का भाजपा नेताओं द्वारा उपकृत होने का मामला उजागर होने के बाद पार्टी में चर्चा शुरू हो गई है कि तिवारी सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ प्रचार कर पाएंगे। खबर है कि हाईकमान ने इस नियुक्ति को गंभीरता से लिया है, यदि कुछ गड़बड़ी सामने आती है तो फिर तिवारी को हटाया जा सकता है।

वाजपेयी ने किया ट्रोल, ये संबल के हितग्राही हैं
कांग्रेस में आईटी प्रभारी की नियुक्ति पर भाजपा ने ट्रोल किया है। खाद्य एव नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ हितेश वाजपेयी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि ‘शिवराज जी की संबल योजना की हितग्राही कांग्रेस। वाजपेयी ने कांग्रेस में आईटी सेल के प्रभारी की नियुक्ति को लेकर लेकर ट्वीट भी किया है।

अभय तिवारी से जुड़े कुछ दस्तावेज हम तक पहुंचे हैं। जिनका परीक्षण किया जा रहा है। यदि जो बातें सामने आ रही हैं, यदि वे सही साबित होती हें तो फिर कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रप्रभाष शेखर, प्रदेश संगठन मंहामंत्री, मप्र कांग्रेस