डोनाल्ड ट्रंप ने अस्वीकार किया भारत का न्योता, नहीं शामिल होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में

0
219

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का भारत का न्योता अस्वीकार कर दिया है। अमेरिका ने भारतीय अधिकारियों को बताया है कि उस समय ट्रंप कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। इन कार्यक्रमों में उनका स्टेट आॅफ द यूनियन (एसओटीयू) संबोधन भी शामिल हैं।
Donald Trump rejects India’s invitation, will not include Republic Day celebrations
सूत्रों ने बताया कि अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रंप के आगमन को लेकर दोनों देश संपर्क में थे। जुलाई में ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भी बताया था कि ट्रंप को गणतंत्र दिवस का न्योता मिला है, लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब न्योता अस्वीकार करने की बात सामने आई है।

मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ट्रंप के आने को लेकर सरकार ज्यादा आश्वस्त नहीं थी, इसलिए पहले से ही विकल्पों पर विचार चल रहा था। एक अफ्रीकी देश समेत तीन देशों के प्रमुखों के नाम इनमें शामिल हैं। ट्रंप की ओर से न्योता अस्वीकार किए जाने को दोनों देशों के संबंधों में हाल में आए तनाव से भी जोड़ा जा रहा है।

भारत और रूस के बीच एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के सौदे पर अमेरिका ने आपत्ति जताई है। इस बीच, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने ट्रंप की ओर से न्योता ठुकराने को सरकार की रणनीतिक हार बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तरीका निम्नस्तरीय है और उनके कूटनीतिक कदम गंभीर नहीं हैं।

हर साल शामिल होते हैं वैश्विक राजनेता
भारत हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक नेताओं को आमंत्रित करता है। इस साल 10 आसियान देशों के प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बने थे। 2017 में संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन जायद अल नहयान, 2016 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे।