राफेल डील पर विपक्ष को तथ्यों के साथ जवाब देने मोदी के मंत्रियों को डोभाल ने दी जानकारी

0
171

नई दिल्ली। मोदी सरकार फिलहाल राफेल डील पर विपक्ष के तीखे हमले का सामना कर रही है। देश में सुरक्षा से जुड़े उच्चाधिकारियों ने मंत्रियों के एक समूह को इस फाइटर एयरक्राफ्ट डील के बारे में जानकारियां दी हैं ताकि वे विपक्ष के हमले का तथ्यों से जवाब दे सकें। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा सचिव संजय मित्रा ने बैठक में एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्रियों को समूह को डील के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
Dowler has given information to the ministers of the state to respond to the opposition on the Rafael Deal
यह बैठक ढाई घंटे से अधिक समय तक चली। मंत्रियों को बताया गया कि यह दो सरकारों के बीच की डील है और इसमें कोई प्राइवेट पार्टी शामिल नहीं है। इस हिसाब से इस डील में करप्शन का कोई स्कोप नहीं है। सुरक्षा अधिकारियों ने राफेल एयरक्राफ्ट की क्षमताओं के बारे में भी अवगत कराया। यह भी बताया गया कि राफेल भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता के लिए अहम साबित होगा।

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। सरकार पर महंगा विमान खरीदने के साथ-साथ सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दरकिनार कर एक भारतीय व्यवसायी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है।

इस प्रेजेंटेशन में अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने के पीएम मोदी के प्रयासों को भी रेखांकित किया गया। मंत्रियों के समूह में सहयोगी दलों का भी प्रतिनिधित्व है। इसके अलावा मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आयुष्मान भारत’ और ‘स्वच्छ भारत’ मिशन को लेकर भी अलग से प्रेजेंटेशन दिए गए।