डॉ. रमेश माधव को किया सम्मानित

0
2266
  • समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने किया विचार विमर्श

TIO भोपाल

पाटीदार समाज भोपाल का पारवारिक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को सरदार पटेल स्मारक भवन डिपो चौराहा सहयाद्री कॉम्प्लेक्स के पीछे सुबह 11 बजे से किया गया ।

इस आयोजन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने विचार विमर्श किया गया, साथ ही भोपाल में रहने बाले समाजिक बंधुओं का एक-दूसरे से परिचय करवाया गया। इसी कार्यक्रम में समाज की युवतियों द्वारा समाज में व्याप्त मृत्यु भोज को समाप्त करने हेतु एक नाटिका की भी प्रस्तुत की गई।

पाटीदार समाज के युवायों ने समाज को संगठित करने एवं समाज के उत्थान एवं विकास में उत्कृष्ट योगदान हेतु अध्यक्ष डॉ. रमेश माधव का सम्मान शाल श्रीफल एवमं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया