धरने पर बैठे दिल्ली के सीएम बिगड़ी दिनचर्या, तबियत हुई खराब, सभी कार्यक्रम हुए रद्द

0
192

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के मुताबिक, 9 दिन के धरने और तनाव के चलते केजरीवाल का सुबह शाम का सैर और खानपान की दिनचर्या बिगड़ गई, जिससे उनकी ब्लड शुगर बहुत बढ़ गया. केजरीवाल मधुमेह या डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित इसलिए सुबह शाम एक एक घंटा की सैर और नियमित संतुलित खानपान वो रखते हैं जो कि धरने के धरने के नहीं हो सका, जिससे तबीयत खराब हुई. इसलिए अब आज यानी बुधवार को होने वाली मुख्यमंत्री की सभी बैठक रद्द कर दी गई हैं यानी अब अधिकारियों के साथ ‘सुरक्षा मुद्दे’ की कोई बैठक आज नहीं होगी.
Due to Delhi’s saturated dilemma, bad routine, poor health, all programs canceled
मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी निवास से अपना 9 दिन का धरना खत्म किया था. केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार के कअर अधिकारियों ने मंत्रियों की बुलाई मीटिंग में आना शुरू कर दिया जो कि सरकार की जीत है. इसके बाद दिल्ली सरकार के अफसरों के संगठन ने केजरीवाल को खुली चिट्ठी लिखकर सुरक्षा देने के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाने को कहा. इसके बाद बाद अटकलें थी कि हो सकता है मुख्यमंत्री बुधवार को कअर अफसरों के साथ वो महत्वपूर्ण बैठक बुला लें लेकिन तबीयत खराब होने के चलते अब कोई बैठक फिलहाल प्रस्तावित नहीं है.

आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी हाउस में अपना धरना खत्म कर दिया. धरना खत्म करने के बाद दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले 9 दिनों का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. हम 4 तो अंदर थे, आप सबने और सभी पार्टियों के सहयोग से जो आपने बाहर करिश्मा दिखाया, जनसैलाब सड़क पर उतरा, उसके बिना यह सब मुमकिन नहीं था.

सभी साथियों और पार्टियों का आभार. वहीं धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को तबीयत खराब होने के बाद उन्?हें अस्?पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन केजरीवाल और गोपाल राय एलजी हाउस में ही जमे थे. सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को हालांकि बाद में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.