डीजल के बढ़ते दाम से चोरों ने पार्किंग में खड़े वाहनों को बना रहे निशाना, चुरा लिया 20 हजार का तेल

0
143

बेंगलुरु। तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस मुद्दे पर कई प्रतिक्रियाएं आईं, राजनैतिक हमले हुए, जोक तैयार हुए और सरकार की काफी आलोचना हुई लेकिन राहत नहीं मिली। ऐसे में लोगों ने खुद ही इसका हल ढूंढ लिया- डीजल चोरी। पेट्रोल के साथ डीजल के दामों में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। बेंगलुरु में डीजल के दाम 74 रुपये प्रति लीटर पार कर गया है। ऐसे में चोरों में पार्किंग में खड़े ट्रक और वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
Due to the rising price of diesel, thieves kept shooting vehicles standing in the parking lot, stole 20 thousand of oil
बीते दिनों बेंगलुरु के येशवंतपुरा के बाइरावेश्वरनगर में ईधन चोरी की दो घटनाएं हुईं। यहां इंडस्ट्रियल इलाके में सड़क किनारे खड़े ट्रक ईधन चोरों का आसानी से टारगेट बन रहे हैं। इस इलाके में रात 3 बजे से साढ़े चार बजे एक गैंग सक्रिय हो गया है, जिसके सदस्य एक टाटा सूमो से आते हैं और ट्रक या लॉरी से डीजल चोरी करते हैं। पिछले हफ्ते तुमकुर रोड स्थित ताज विवांता होटेल के पीछे एक फैक्ट्री में कच्चा माल लादकर आए दो ट्रकों से करीब 300 लीटर डीजल चुराने का मामला सामने आया है। दोनों ट्रकों से करीब 20 हजार लीटर का ईधन चोरी हुआ।

ट्रक ड्राइवरों ने फैक्ट्री मैनेजर से इस बारे में शिकायत की जिसके बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। फैक्ट्री के मैनेजर केएम ऐथल ने कहा, ‘हमें संदेह है कि लॉरी और वाहनों से डीजल चुराने के मामले में तीन या इससे अधिक लोग शामिल हैं। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं। पिछले हफ्ते दो दिन डीजल चोरी की घटनाएं हुईं। आरोपी एक एसयूवी कार से आए थे। हमने पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी है।’

सीसीटीवी फुटेज में सामने आई घटना
दोनों ट्रक केरल और गुजरात से थे। एक ट्रक से 120 लीटर डीजल तो दूसरे से 140 लीटर डीजल चुराया गया है। ड्राइवर की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें चोरों की कारतूत सामने आई। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि इस दिनों गैंग के सदस्य अक्सर फैक्ट्री के आस-पास छिपकर घटना को अंजाम देते हैं।

आधी रात को करते हैं चोरी
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया, ‘मैनेजर ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने डीजल टैंक की कैप तोड़कर हटाई और डीजल निकालने के लिए होसपाइप का इस्तेमाल किया। हमें लगता है कि आरोपी देर रात इंडस्ट्रियल इलाके के आस-पास घूमते हैं और ड्राइवर-क्लीनर के गहरी नींद में सोते वक्त डीजल चोरी को अंजाम देते हैं। हो सकता है कि यह गैंग चोरी किया हुआ पेट्रोल अपनी गाड़ियों में इस्तेमाल हो या फिर इसे ब्लैक मार्केट में बेचता हो। दोनों ट्रकों को चोरी का तब पता चला जब उन्होंने डीजल छलका हुआ देखा।’ दोनों मामलों में आरएमसी यार्ड पुलिस ने मामले में धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है।