आंधी-तूफान के चलते हरियाणा में सरकार ने दो दिनों तक स्कूल बंद करने के दिये आदेश

0
142

चंडीगढ़: आंधी-तूफान आने की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने 7 और 8 मई तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं. हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा की ओर से जारी निर्देश के बाद आज सभी स्कूलों में सन्नाटा छाया हुआ है.
Due to the typhoon, the government ordered Haryana to close the school for two days.
आप तस्वीर में पंचकुला के स्कूलों में पसरी खामोशी को देख सकते हैं. गौरतलब है कि मौसम विभाग के हवाले से गृह मंत्रालय ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर सहित देश के 13 राज्यों में अगले दो दिनों में बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है.

पिछले हफ्ते ही आई इस तरह की आपदा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित 5 राज्यों में 124 लोग की मौत और 300 लोग घायल हो चुके थे. राजस्थान में बिजली विभाग को 50 करोड़ का नुकसान हुआ था. इस बार जारी अलर्ट में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की आशंका है.