TIO NEW DELHI
कोविड सेंटर घोटाला केस में ED ने बुधवार सुबह मुंबई और पुणे में 16 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। दरअसल, कोरोना काल के दौरान उद्धव ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के करीबियों को महाराष्ट्र में कई जगहों पर कोविड सेंटर बनाने के लिए ठेके मिले थे।
इसे लेकर भाजपा नेता किरीट सौमेया ने अनियमितताओं का आरोप लगाया था। उन्होंने संजय राउत के बिजनेस पार्टनर सुजीत पाटकर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 21 अप्रैल को पुणे पुलिस ने इसे लेकर केस दर्ज किया था।