TIO BHOPAL
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान आज पूरे मध्य प्रदेश में नियमों का पालन करते हुए ईद मनाई जा रही है। ईदगाह में कम संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। कोरोना वायरस को देखते हुए सभी ने अपने घरों में सुबह ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को फोन कर मुबारकबाद दी। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6720 के ऊपर पहुंच गई है। यहां इससे मरने वालों की संख्या 252 हो गई है वहीं 3408 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। मध्य प्रदेश में अभी कोरोना के 3315 एक्टिव केस हैं।
इंदौर में कोरोना से प्रभावित बंबई बाजार में नहीं दिखी ईद की रौनक, सदर बाजार ईदगाह में भी नहीं दिखी चहल-पहल।
इंदौर शहर काजी डॉक्टर मो. इशरत अली के निवास पर ईद की मुबारकबाद देने पहुचे कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र और निगमायुक्त प्रतिभा पाल।
बुरहानपुर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बुरहानपुर शहर में सोमवार को आई रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 289 हो गई है। इनमें से 128 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 13 की मौत भी हुई है। 148 मरीजों का इलाज चल रहा है। शहर में 2 नए कन्टेन्टमेंट एरिया बनाए गए हैं। हॉटस्पॉट रास्तीपुरा में फिर 3 मरीज मिले हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए भोपाल ईदगाह में सोमवार सुबह ईद की नमाज नहीं हुई। प्रशासन के अधिकारी ईदगाह के बाहर जायजा लेने पहुंचे। कलेक्टर तरुण पिथोड़े और साथ में डीआईजी इरशाद वाली मौजूद रहे।
भोपाल ईदगाह के पास बनी मस्जिद में शारीरिक दूरी बनाकर ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समाजजन। कोरोना वायरस को देखते हुए यहां नमाज पढ़ने के लिए ज्यादा लोगों को पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान मजिस्द के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा। फोटो : निर्मल व्यास
शहडोल में एक युवक की हत्या
शहडोल के वार्ड नंबर 5 जिला चिकित्सालय के पीछे रहने वाले 21 वर्षीय युवक गौरव केवट पिता पंचवती केवट की अज्ञात हमलावर द्वारा हत्या की कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा व अन्य कानूनी प्रक्रिया संपन्न की। घटना के संदर्भ में बताया गया कि सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम विचारपुर के जंगल में अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची, मृतक के पास पाए गए आधार कार्ड से उसके शिनाख्त हो गई। यह भी बताया गया है कि युवक बीते दिनों ही मुंबई से लौटा था।
झाबुआ जिले के पिटोल बड़ी के रहने वाले एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर की पुष्टि हुई है, यह युवक पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में था। इसी प्रकार आलीराजपुर में इंदौर से आए 2 युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह दोनो चंदन नगर इलाके में सब्जी विक्रय का ठेला लगते थे। सीएमएचओ प्रकाश ढोके के अनुसार झाबुआ जिले में अब 5 केस पॉजिटिव की स्थिति में है।
बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि आइसीएमआर लैब जबलपुर से 24 मई की देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी के 2 मरीज और लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।