TIO सागर
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे नरवा निवासी अज्जू उर्फ दौलत(28) पिता लक्ष्मण पाल घर से खेत की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही उमराव पटेल, परमू पटेल और उनके साथियों ने रोक लिया। वे उसे पकड़कर मोती अहिरवार के खेत पर ले गए और गालियां देते हुए लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। फिर अज्जू को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए।
गांव के कुछ लोगों ने यह देखकर उसके घर सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे, तो अज्जू की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही शाहगढ़ थाना प्रभारी प्रशांत सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए पहुंचाया। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित परमू पटेल की पत्नी दो माह पहले घर से भाग गई।
उसे संदेह था कि अज्जू पाल ही उसकी पत्नी को भगाकर ले गया है। इसी का बदला लेने परमू ने अपने भाइयों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर अज्जू की हत्या कर दी। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपित उमराव पटेल, परमू पटेल, हरपाल पटेल, कमल पटेल, आशाराम पटेल, बल्लू पटेल, जगन पटेल और लच्छू पटेल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है