नई दिल्ली
ह्यूस्टन में 22 सितंबर को होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार भारतीय हिस्सा लेंगे। इसके लिए दो हफ्ते पहले ही रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए थे।
टेक्सास फोरम इंडिया के नेतृत्व में अमेरिका के 33 राज्यों के 600 से ज्यादा भारतीय समुदाय के संगठन मिलकर ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं। इसमें अमेरिका के 48 राज्यों से भारतीय समुदाय ह्यूस्टन पहुंचेगा।
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शरीक होंगे। यह पहली बार है कि अमेरिका में पीएम मोदी की सभा के लिए किसी आउटडोर लोकेशन को चुना गया है।
इससे पहले पीएम मोदी साल 2014 में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन और 2016 में सेन जोंस सिलिकॉन वैली में भारतीय समुदाय को संबोधित कर चुके हैं। इन दोनों कार्यक्रमों में लगभग 18-18 हजार लोग शामिल हुए थे। लेकिन, ह्यूस्टन का हाउडी मोदी कार्यक्रम इससे लगभग तीन गुना ज्यादा बड़ा है।