चेन्नई
इंडिगो के चेन्नई से कुवैत जा रहे विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई क्योंकि कार्गो में स्मोक अलार्म एक्टिवेट हो गया था। विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही आज सुबह इसकी लैंडिंग हुई। निरीक्षण करने पर यह एक गलत अलार्म निकला। मामले की शिकायत नागर विमानन महानिदेशालय के पास की गई है।