TIO, BHOPAL
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मण दास केसवानी जी के निधन पर सिन्धु सेना एंव पूज्य सिन्धी पंचायत ईदगाह हिल्स ने शोक व्यक्त किया। ईदगाह हिल्स कम्युनिटी हॉल में भोजन वितरण से पूर्व 501 दीपक जलाकर केसवानी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दादा लक्ष्मणदास केसवानी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे,उन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। पूज्य सिन्धी पंचायत ईदगाह हिल्स के अध्यक्ष जयकिशन लालचंदानी ने कहा कि दादा केसवानी अखिल भारतीय सिंधी समाज के संस्थापक थे, समाचार पत्र चैलेंज के प्रधान संपादक, मध्य प्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे। दादा जी ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई अमर शहीद हेमू कालानी के साथ मिलकर अंग्रेजों से लड़ी लेकिन दादा आज हमारे बीच में नहीं रहे। मैं अपनी व पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पंचायत के महासचिव लाजपत वाधवानी ने कहा कि दादा केसवानी महान व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में हिस्सा लिया व अमर शहीद हेमू कालानी का साथी बनकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। उन्होंने देश की आजादी के पश्चात सिंधी समाज के हकों के लिए लड़ें और कई आंदोलन किए और समाज को हक दिलवाए ।
इस अवसर पर पंचायत के सचिव अमर दवानी ने कहा कि दादा लक्षमण दास केसवानी जैसे महान नेता पर हमें नाज है श्रद्धांजलि देने के लिए दर्शन कुकरेजा, रवि बजाज, सुंदर बलवानी, मुकेश, सुनील, सुमित, सुभाष, नामदेव कलवानी शामिल थे ।