TIO NEW DELHI
राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) जबलपुर की टीम ने गुरुवार तड़के खैरलांजी बालाघाट में पदस्थ समन्वय अधिकारी के वारासिवनी स्थित घर में दबिश दी। टीम की सर्चिंग कार्रवाई जारी है। प्रारंभिक जांच में आरोपी की 1.23 करोड़ की संपत्ति मिली है, जो उसकी कुल बचत 35 लाख की तुलना में तीन गुना से अधिक है।
एसपी ईओडब्ल्यू देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक गंगोत्री कॉलोनी वारासिवनी बालाघाट निवासी रमेश कुमार पटले वर्तमान में जनपद पंचायत खैरलांजी बालाघाट में समन्वय अधिकारी है। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत लंबित थी। प्रकरण में टीआई प्रेरणा पांडे को जांच मिली थी। प्रारंभिक जांच में ही उसकी संपत्ति एक करोड़ से अधिक मिली। इसके बाद आरोपी के घर गुरुवार तड़के डीएसपी मनजीत सिंह और टीआई प्रेरणा पांडे की अगुवाई में दबिश दी गई।
पटले दंपती बनाए गए आरोपी
ईओडब्ल्यू ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और साजिश रचने का प्रकरण करते हुए रमेश कुमार पटले और उसकी पत्नी लक्ष्मी पटले को आरोपी बनाया है। पटले दंपती की काली कमाई की जांच करने डीएसपी मनजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने गुरुवार चार बजे दबिश दी। परिवार के लोगों को सर्चिंग वारंट दिखाते हुए टीम ने परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल कब्जे में ले लिया। इसके बाद सर्चिंग की कार्रवाई शुरू की, जो जारी है।
33 साल पहले ग्राम सहायक से शुरू की थी नौकरी
डीएसपी मनजीत सिंह के मुताबिक रमेश पटले तहसील वारासिवनी बालाघाट के अंतर्गत 12 अप्रैल 1988 को ग्राम सहायक के पद पर नियुक्त हुए थे। वर्तमान में रमेश पटले पदोन्नत होकर समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी बालाघाट में पदस्थ हैं। रमेश पटले ने नौकरी अवधि में वेतन आदि से कुल 35 लाख रुपए की बचत की है। इसके विरूद्ध उनकी संपत्ति प्रारंभिक जांच में एक करोड़ 23 लाख की मिली है।
ईओडब्ल्यू के प्रारंभिक जांच में ये संपत्ति मिली-
- वारासिवनी में गंगोत्री कॉलोनी में 2400 वर्गफीट में बना मकान
- वारासिवनी में ही गंगोत्री कॉलोनी में पत्नी के नाम पर 2400 वर्गफीट में बना व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स।
- वारासिवनी में गंगोत्री कॉलानी में पत्नी के नाम पर 2400 वर्गफीट का एक प्लाट।
- वारासिवनी में गंगोत्री कॉलोनी में पत्नी के नाम पर 2880 वर्गफीट का एक प्लाट
- वारासिवनी के ग्राम गर्रा में 1500 वर्गफीट का प्लाट
- वारासिवनी में 0.22 हेक्टेयर का प्लाट
- बाइक एमपी 50 एमआर 6714
- एसबीआई लाइफ में 6.92 लाख रुपए का निवेश
- सहारा इंडिया में 8.65 लाख का निवेश