गोल्ड कोस्ट। आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गुरुवार का दिन भी स्वर्णिम रहा। कुश्ती में राहुल अवारे ने गोल्ड जीता। उन्होंने 57 किलो वर्ग के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स में राहुल का यह पहला पदक है।
वहीं सुशील कुमार ने 74 किलो वर्ग में जोहान्स बोथा (दक्षिण अफ्रीका) को चित करते हुए गोल्ड जीता। यह भारत का 14वां गोल्ड है। सुशील ने महज 80 सेकंड में बोथा को 10-00 से थराशाही कर दिया।
बबीता ने दिलाया सिल्वर
वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला खिलाड़ियों का जलवा कायम है। गेम्स के 8वें दिन रेसलर बबीता कुमारी ने 53 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। गोल्ड के लिए फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की डायना वीकर के साथ था।
इससे पहले शूटर तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया। स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता. इसी स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं।
तेजस्विनी के इस मेडल के बाद अब भारत के कुल 25 मेडल हो गए हैं। इन 25 में से भारतीय खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज जीते हैं। शूटिंग में भारतीय खिलाड़ी अब तक 12 मेडल जीत चुके हैं।
तेजस्विनी से पहले गुरुवार को 4 में से 3 पहलवानों (सुशील कुमार, राहुल अवारे और बबीता कुमारी) ने फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्के कर लिये हैं। जबकि एक के हिस्से (किरण) ब्रॉन्ज आ सकता है।