TIO
यह दुनिया बहुत बड़ी है और जितनी बड़ी है उतनी ही अजीबोगरीब यहां की बातें हैं। आपने लव स्टोरी तो बहुत ही सुनी होगी लेकिन क्या ऐसी लव स्टोरी सुननी है जिसके चलते एक औरत ने एक भिखारी से ही शादी कर ली। जी हां एक पत्नी अपने पति को रोज टिफिन बना कर दिया करती थी और पति रोज ऑफिस ले जाया करता था। अचंभे की बात तो यह है कि पत्नी 3 महीने से लगातार पति को घीया की सब्जी ही बनाकर टिफिन में दिया करती थी और बिना कुछ कहे रोज पति टिफिन खाली लेकर घर पहुंचता था। इस बात से पत्नी बहुत अचंभे में थी कि पति बिना कुछ बोले रोज वही सब्जी खा लेता है और घर पर आकर एक शिकायत तक नहीं करता ऐसा कैसे हो सकता है। पत्नी को कुछ शक हुआ और एक दिन उसने अपने पति का पीछा किया तो उसने जो देखा उसे देखकर तो वह हैरान ही रह गई। पति की हरकत से पत्नी को जो हैरानी हुई उससे कहीं ज्यादा धक्का तो पति को लगा जब पत्नी ने उसकी हरकत का जवाब दिया। चलिए जानते हैं यह पूरी घटना-
एक पत्नी रोज अपने पति को घीया की सब्जी लगातार दो महीने से टिफिन में रखकर दे रही थी और 3 महीने से लगातार पति अपना टिफिन खाली करते हुए ही घर लेकर आता था। बिना किसी शिकायत के जब पत्नी को वह खाली टिफिन देता था तब पत्नी को शक हुआ और उसका पीछा किया एक दिन तब पता चला कि वह अपना टिफिन खुद नहीं खाता है वहां बैठे एक भिखारी को दे देता है।