भोपाल। राजधानी में गणेशोत्सव को लेकर बच्चों से लेकर युवा, बड़े, बुजुर्ग और महिलाओं सभी में उत्साह है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी ने अच्छी खासी तैयारियां की हैं। इन दस दिवसीय उत्सव में सभी भगवान गणेश की आराधना अपने-अपने अंदाज में करेंगे।
Every part of the body of Lord Ganesha, we get to learn
गणपति जी का हर एक रूप हमें कुछ सिखाता है। इसके साथ ही बप्पा की हर एक आकृति की अपनी अलग विशेषता है। भगवान गणेश के शरीर का हर एक अंग हमें एक सही दिशा और सीख देता है। युवाओं को भगवान गणेश के विभिन्न् अंगों और प्रतीकों से मिलने वाले ज्ञान को अपने जीवन में चरितार्थ करना चाहिए। जहां भगवान गणेश अपनी बुद्धि के लिए प्रसिद्ध है तो वहीं वे अपनी एकाग्रता, सक्रियता और सफलता के मंत्रों को भी आसानी से समझाते हैं।