TIO भोपाल
आज दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात होनी है। जिसके चलते भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्माई हुई है। सबकी निगाहें इस मुलाकात के बाद होने वाले फैसले पर टिकी हुई है। इसी बीच कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि आज नहीं तो कल फैसला होना ही है।कांग्रेस के सारे नेता एक है।कांग्रेस में यूनिटी है और जो भी फैसला लेना होगा वो सोनिया जी और सीएम कमलनाथ जी ले लेंगें। मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चा पर अब विराम लगने वाला है।
पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मुलाकात करने वाली है। सबकी निगाहें इस अहम मुलाकात पर टिक गई है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस हाईकमान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला ले लिया है। संभावना जताई जा रही है कि आज सोनिया सिंधिया से चर्चा कर उन्हें ये जिम्मा सौंप सकती है।आज-कल में नए पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान भी हो सकता है।
प्रदेश भर में हो रही अच्छी बारिश को लेकर शर्मा ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अब समझ आ गया होगा कि मध्यप्रदेश कमलनाथ जी के कदम अच्छे पड़े है। कमलनाथ के आने से मध्यप्रदेश के अच्छे दिन आ गए है। मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होने से राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक होगी।
वही नर्मदा संरक्षण और संत समागम पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर को संत समागम का आयोजन किया जायेगा। नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा की मुलाकात के बाद यह तारीख तय हुई है। समागम में आए सन्तों के सुझाव सरकार लागू करेगी। नर्मदा में मशीनों के द्वारा उत्खनन नहीं किया जाएगा। जो संत कहेगे वहीं कमलनाथ सरकार करेगी। इस दौरान नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सरकार सभी संतों की बात की सुनेगी। पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया था। अगले महीने होने वाले संत समागम में 2500 संत जुड़ेंगें।वही बाबा से जब से पीसीसी चीफ को लेकर चर्चा की गई तो उन्होने कहा ये संगठन का मामला है और इसका फैसला हाईकमान को करना है।