ईवीएम और वीवीपैट से लदी गाड़ियां दो दिन बाद पहुंची सारग इंजीनियरिंग कॉलेज, काग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

0
272

सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र में तीन बोलेरो और एक बस भर के ईवीएम मशीन पहुंची, जिससे बवाल मच गया. शुक्रवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और प्रशासन पर मशीनों के साथ गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
EVMs and VVPAT-laden trains arrived after two days, Sarag Engineering College, Congress workers commuted
सागर के इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखा गया है. वहां मतदान के 48 घंटों बाद एक बस और 3 बोलेरो में मशीनों को जमा करने के लिए लाया गया. अचानक पहुंची इन मशीनों को देखकर कांग्रेसी भड़क उठे और उन्होंने मशीनों को इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा नहीं करने दिया. उन्होंने बताया कि वाहनों को बहुत देर तक गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के दीपाली होटल पर रोका गया था. कांग्रेसियों के हंगामे के बाद पुलिस-प्रशासन ने वाहनों को कलेक्ट्रेट लाया.

खुरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरूणोदय चौबे भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह से मुलाकात की. चौबे ने बताया कि कांग्रेस ने मामले की शिकायत की है. कलेक्टर ने लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. साथ ही अरुणोदय चौबे ने बताया कि जब तक सभी मशीनों की जांच नहीं होती, तब तक सभी कार्यकर्ता यहीं मौजूद रहेंगे. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन से सांठ-गांठ करके मशीनों के साथ गड़बड़ी की गई है.

वहीं इस बारे प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि यह अनयूज्ड एश्ट मशीनें थीं, जो कि इमरजेंसी के लिए रखी जाती हैं और चुनाव प्रक्रिया के बाद इन्हें भी जमा कराया जाता है. मशीनों को जमा करने में देरी हुई है जिसके लिए तहसीलदार को नोटिस भेजा जाएगा. अरुणोदय चौबे और उनके साथियों के साथ 8 एश्ट मशीन रैंडम सिलेक्ट करके उन्हें जांच के लिए दी गई. लेकिन कांग्रेस सभी मशीनों की जांच की मांग कर रहे हैं, जिसकी अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. फिलहाल कांग्रेसी हाईकमान के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.