विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो भारतीय को दिया मदद का आश्वासन

0
234

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने गुरुवार को दो भारतीयों को मदद का आश्वासन दिया। एक भारतीय अमेरिका का तो दूसरा सऊदी अरब का है। स्वराज ने रियाद में रह रहे एक भारतीय को मदद का आश्वासन दिया जो पिछले एक साल से भारत वापस आने के लिए भारतीय दूतावास की मदद मांग रहा है।
अली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर एक बात बताएं आप लोग मेरी मदद कर सकते हो या मुझे खुदखुशी कर लेनी चाहिए। तकरीबन 12 महीनों से मैं दूतावास से गुहार लगा रहा हूं लेकिन दूतावास मुझे समझा रहा है। मुझे भारत भिजवा सकते हो तो मेहरबानी होगी क्योंकि मेरे चार बच्चे भी हैं सर।’

अली के ट्वीट पर विदेश मंत्री ने जवाब देते हुए लिखा, ‘खुदखुशी की बात नहीं सोचते। हम हैं ना। हमारा दूतावास पूरी मदद करेगा। रियाद भारतीय उच्चायोग कृपया मुझे इसकी पूरी रिपोर्ट भेजिए।’ उन्होंने अधिकारियों से इसका जवाब मांगा है।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने एक ट्विटर यूजर क्षितिज का धन्यवाद किया। जिसने भुगतान के पुराने तरीकों के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाए। जिसपर उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय उच्चायुक्त से जवाब मांगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘इसे मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद। हम इसका परीक्षण करेंगे।’

दरसअल, क्षितिज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुषमा स्वराज मैडम सैन फ्रांसिस्को का उच्चायोग सत्यापन के लिए मनी आॅर्डर या कैशियर चेक के जरिए भुगतान करने को कहता है। डिजिटलाइजेशन के जमाने में विदेश में भारत सरकार भुगतान के पुराने तरीकों का इस्तेमाल क्यों कर रही है? कम से कम कार्ड तो स्वीकार कीजिए। भारत में आप करते हैं तो अमेरिका में क्यों नहीं।’ सुषमा स्वराज उन सभी भारतीयों की तुरंत मदद करती हैं जो ट्विटर पर उन्हें मैसेज करते हैं। उन्होंने अमेरिका में एक ऐसे भारतीय की मदद की जिसका वाशिंगटन में पासपोर्ट खो गया था। वह भी ऐसे समय पर जब उसे अपनी शादी के लिए यात्रा करनी थी।