TIO MUMBAI
बात भारतीय पारंपरिक लुक की हो तो उसका कोई मुकाबला नहीं है। जब भी कोई त्योहार हो या अन्य खास मौका बॉलीवुड सितारे ट्रेडिशनल कपड़ों में दिखते हैं। अभिनेत्रियों के लिए तो साड़ी उनके वार्डरोब कलेक्शन का अहम हिस्सा है। चाहे मॉडर्न लुक हो या सिंपल लुक, दोनों ही खूब जचता है। फिल्मों से लेकर असल जिंदगी में भी अभिनेत्रियों का साड़ी लुक चर्चा में रहा है। तो चलिए इसी कड़ी में दिखाते हैं जब रेखा से लेकर श्रीदेवी तक ने पीली साड़ी में अपना जलवा बिखेरा।
दिग्गज अदाकारा रेखा की कांजीवरम साड़ियां तो सबसे ज्यादा मशहूर हैं। रेखा कई मौकों पर गोल्डन येलो कलर की साड़ी में दिखती हैं। जिनमें उनकी खूबसूरती के आगे तो आज की अभिनेत्रियां भी फीकी पड़ती हैं। साड़ी में उनका लुक देखते ही बनता है। श्रीदेवी के करियर की यादगार फिल्म है चांदनी। फिल्म का एक एक गाना हिट रहा था। शिफॉन की पीले रंग की साड़ी में श्रीदेवी की खूबसूरती देखते ही बनती है।
फिल्म में उनके इस लुक के बाद शिफॉन साड़ी का ट्रेंड चल पड़ा था। 90 के दशक की अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने इस लुक से सभी को दीवाना बना दिया था। फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी आज भी आइकॉनिक है। जान्हवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो के जरिए रीक्रिएट किया। फिल्म कभी खुशी कभी गम के गाने सूरज हुआ मद्धम में काजोल बेहद खूबसूरत दिखी थीं। वैसे तो गाने का हर सीन ही शानदार हैं लेकिन पीली साड़ी में काजोल के क्या ही कहने।
बाद में फिल्म दिलवाले में भी काजोल का कुछ वैसा ही लुक दिखा हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफल नहीं रही। ऐश्वर्या पहली बार साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची थीं। वह अपनी फिल्म देवदास के प्रमोशन के लिए कान्स गई थीं। ऐश्वर्या ने अपने लुक से विदेशी प्रशंसकों को मोहित कर दिया था। ट्रेडिनशल लुक में पहुंचीं ऐश्वर्या ने पीली साड़ी कैरी की। साथ ही हैवी गोल्ड ज्वैलरी में वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। फिल्म बॉडीगार्ड के गाने तेरी मेरी प्रेम कहानी में करीना कपूर पीले रंग की साड़ी में दिखीं। दूसरी तस्वीर उनके भाई अरमान जैन के रिसेप्शन की है जिसमें उन्होंने गोल्डन और पीले रंग की साड़ी कैरी की।