TIO होशंगाबाद
यहां के माखन नगर में तहसीलदार निधी चौकसे को फोन पर जानकारी मिली कि कम्प्यूटर दुकान पर नकली अनुमति पत्र बनाए जा रहे हैं। तहसीलदार चौकसे, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, आरआई मंडलोई, असरफ खान की टीम ने कम्प्यूटर दुकानदार नारायण यादव को बुलाकर दुकान खुलवाई। जिसकी तलाशी में आवागमन का एक निर्धारित प्रारूप जिसमें नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव के हस्ताक्षर की फोटोकॉपी प्रारूप पर चिपकाकर फोटोकॉपी कर अवैध रूप से अनुमति दिए जाने का काम किया जा रहा था।
इस तरह के तीन आवेदन अनुमति पत्र, लोक सेवा केन्द्र की सील, जन्म-मृत्यु, उप रजिस्टार की पंजीयन सील, तीन लोगों के हस्ताक्षर युक्त ब्लेंक चेक, कक्षा 8 की प्री एनुअल परीक्षा 2020 का अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी, भारत निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र बनाने हेतु सीट सहित स्टीकर, वोटर आईडी, करार नामा सहित अन्य जब्त किए गए। दुकानदार यादव का गिरफ्तार करके दुकान सील कर दी है। यह कम्प्यूटर दुकान तहसील, जनपद व नगर परिषद कार्यालयों के मध्य होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग पर स्थित है।
होशंगाबाद में 42 कैदियों को मिली जमानत
न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय जेल में बंद 42 कैदियों को बुधवार रात को 45 दिन के लिए जमानत पर रिहा किया गया। कल रात जिन 42 कैदियों को छोड़ा गया है उनके आने-जाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे कैदी जेल के पास ही एक मंदिर परिसर में रात में रुके हैं। जेल अधीक्षक ऊषा राज का कहना है कि संबंधित थानों को जानकारी भेज दी गई है। गुरुवार को सुबह कई कैदी चले गए।
राजधानी में लोगों को घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मेयर एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी। अधिकारियों की सुस्ती के कारण इस योजना ने भी दम तोड़ दिया था। अब स्मार्ट सिटी कंपनी ने लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर इसे दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। तीन-चार दिन में यह सुविधा शुरू हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। महापौर एक्सप्रेस के जरिए लोगों के घरों तक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शहर में पंखा खराब होने, नल से पानी टपकने या अन्य कोई समस्या होने पर अब आपको लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
मेयर एक्सप्रेस द्वारा आपको घर बैठे प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशिन सहित सात जरूरी सुविधाएं एक कॉल पर उपलब्ध हो जाएंगी। यह सुविधाएं रियायती दरों पर मिलेंगी। इसके अलावा जेंट्स पार्लर (सैलून) के लिए भी सुविधा मुहैया कराने पर विचार किया जा रहा है। निर्णय होने के बाद घर बैठे दाढ़ी, कटिंग व मसाज जैसी सुविधा भी मिलेगी।
कॉल सेंटर पर शिकायतों के चलते लिया निर्णय : स्मार्ट सिटी कार्यालय में कोरोना वार रूम में लोग अपनी समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों से मदद की मांग कर रहे थे। इन शिकायतों के मद्देनजर स्मार्ट सिटी कंपनी सीईओ दीपक सिंह ने मेयर एक्सप्रेस को दोराबा शुरू करने का निर्णय लिया है। इन सुविधाओं में प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, होम एप्लाइंसेस रिपेयर, गैस स्टोव रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल आदि शामिल हैं।
ऐसे करें बुक : मेयर एक्सप्रेस की सेवाएं लेने के लिए भोपाल प्लस एप डाउनलोड कर सर्विस बुक की जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 7828121121 व टोल फ्री नंबर 18002330014 पर कॉल या मैसेज कर बुकिंग कराई जा सकती है। पेमेंट ऑनलाइन या नकद किया जा सकता है।
सुरक्षा के साथ मिलेंगी सुविधाएं
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश सीईओ दीपक सिंह ने दिया है। उन्होंने बताया कि मेयर एक्सप्रेस की सेवा के लिए कॉल बुक करने के बाद संबंधित कर्मी व उसके उपकरणों को पहले सैनिटाइज किया जाएगा। कर्मचारियों को किट में रहना भी अनिवार्य किया गया है। घरों में काम के पहले व बाद में हाथों को सैनिटाइजर से साफ किया जाएगा। कर्मचारियों का प्रतिदिन डॉक्टर चेकअप भी करेंगे।