फैनी चक्रवात का आंध्रप्रदेश में प्रभाव शुरू, आयुक्त ने कहा शाम तक 80 लाख लोग को आश्रय स्थलों तक पहुंचाए

0
403

भुवनेश्वर

फैनी तूफान के मद्देनजर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सभी तटीय हवाई अड्डों को अलर्ट जारी करके यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी सावधानियों और एसओपी को तुरंत लागू किया जाए। विशेष राहत आयुक्त बिष्णुपद सेठी ने कहा कि ओडिशा के तट और आंतरिक जिलों से कम से कम 80 लाख लोगों को गुरुवार शाम से पहले घरों से निकालकर आश्रयों स्थलों तक पहुंचाया जाएगा। भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा, ‘आज ज्यादातर दक्षिण तटीय ओडिशा और ओडिशा के आसपास के आंतरिक इलाको में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। कल सभी 11 तटीय जिलों के साथ-साथ आंतरिक जिलों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।’

मौसम विभाग के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा, ‘आज ज्यादातर दक्षिण तटीय ओडिशा और ओडिशा के आसपास के आंतरिक इलाको में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। कल सभी 11 तटीय जिलों के साथ-साथ आंतरिक जिलों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।’ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के इच्छापुरम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम पहुंच गई है। आंध्र प्रदेश के तटीय जिले श्रीककुलम के पोडुगुपाडु गांव में बारिश शुरू हो गई है। यह उन चार जिलों में शामिल है जहां फैनी तूफान का असर पड़ने वाला है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजियानगरम के जिलों पर भी इसका असर पड़ेगा। भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 78 टीमों को तैनात किया।

वहीं चक्रवात से प्रभावित होने वाले लोगों को आश्रयों देने के लिए 900 आश्रय घर बनाए गए हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने आपातकालीन स्थिति को संभालने के लिए बुधवार को फैनी की तैयारियों की समीक्षा की। यह तूफान ओडिशा के तट पर पहुंचने वाला है। ईस्ट कोस्ट रेलवे फैनी तूफान के मद्देनजर आरक्षित और अनारक्षित बर्थ वाली एक विशेष ट्रेन शुरू करने वाला है। जो आज दोपहर 12 बजे पुरी से शुरू होगी और शालीमार की ओर जाएगी। खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कट्टक, जयपुर, खेदूझार रोड, भद्रक, बालासोर और खड़गपुर में ट्रेन का ठहराव होगा। ट्रेन डेढ़ बजे भुवनेशनल पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि ट्रेनें रद्द होने के कारण जिन यात्रियों को परेशानी हुई है उन्हें पूरा भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अब तक 103 ट्रेनों को ऐहतियातन रद्द कर दिया गया है।