पणजी
गोवा विधानसभा के बाहर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे डेयरी किसानों ने सोमवार को हजारों लीटर दूध सड़क पर बहा दिया। गुजरात स्थित सूरत मिल्क यूनियन लिमिटेड (एसयूएमयूएल) द्वारा लगभग चार हजार लीटर दूध को अस्वीकार करने के बाद डेयरी किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध के तहत यह कदम उठाया।
बिचोलिम उप जिले के डेयरी किसानों ने कहा कि वे दूध को बहाने के लिए मजबूर हो गए क्योंकि विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के कारण पुलिस ने उन्हें उनके उत्पाद के नमूने के साथ विधायकों से मिलने नहीं दिया।
विधानसभा परिसर के बाहर डेयरी किसानों के प्रवक्ता मेघश्याम राउत ने कहा, “सूरत मिल्क यूनियन लिमिटेड द्वारा अस्वीकार किए गए दूध को हम अपने विधायकों को देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद हमें मजबूरन अपने दूध के बर्तनों को खाली करने के लिए उन्हें सड़क पर बहाना पड़ा।”