फादर्स डे स्पेशल: एक पिता के लिए समर्पित

0
802

कंचन किशोर की आब्जर्वर के लिए जैकी श्रॉफ से खास बातचीत

“बहुत खुशी और सुकून मिलता है जब लोग मेरा परिचय टाइगर श्रॉफ के पिता के रूप में कराते हैं”। जैकी श्रॉफ ने अपना जो मुकाम जीवन में और फ़िल्म इंडस्ट्री में बनाया वो इस बात की गवाही देता है कि उनके पिता ने अपने बेटे को जिंदगी का बेहतरीन फलसफा दिया होगा। आज फादर्स डे स्पेशल में हमने उनसे उनके बच्चों के बारे में बात की। एक पिता होने के नाते क्या जैकी अपने बच्चों के कैरियर को प्लान करते हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि नही, मैं ना तो टाइगर को ना ही कृष्णा को कोई प्लानिंग कर के देता हूँ। मेरे दोनो बच्चे अलग अलग सोच औऱ रुचियां रखते हैं।

टाइगर आज जो कुछ भी है अपनी मेहनत और समझ के कारण है। उसने फ़िल्म अस्सिस्टेंट के तौर पर एंट्री की और फिर फिल्मों में एक्टिंग का मौका मिला , स्टारपुत्र होने का उसको कोई फायदा ना ही मिला ना उसने लिया । दरअसल कोई शॉर्टकट आपको दूर तक ले जा ही नही सकता। टाइगर को पता था उसे जीवन में क्या चाहिए, उसका फोकस क्लियर था और उसने वो हासिल किया।

बेटी कृष्णा जीवन को अलग नज़रिये से देखती है, एक साथ वो कई काम, कई रुचियां रखती है। जहां असिस्टेंट के तौर पर वो कैमरे के पीछे डाइरेक्शन करना चाहती है, टाइगर के साथ फ़िल्म बागी में उसने अस्सिटेंट के बतौर काम किया, कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मे वो बना चुकी है। वहीं दूसरी ओर वो एक बास्केटबॉल कोच भी है।

उसे इस काम में भी बहुत दिलचस्पी है। वो दोनों कामों में सामंजस्य बैठा लेती है। दोनों ही फील्ड में वो अपना श्रेष्ठतम देना चाहती है। मैं पिता के रोल में उन्हें सिर्फ अपने अनुभव बाँटता हूँ। बाकी निर्णय उनके अपने होते हैं। जैकी का मानना है कि यदि पेड़ की जड़ें मजबूत हैं तो फल फूल तो अच्छे आएंगे ही। परिवार की इकाई मज़बूत होनी चाहिए। वो एक ऐसे परिवार से आये है जहां कई सदस्य छोटे से घर में भी मिलजुल के रहे और आज किस्मत ने उन्हें वैभव सम्पन्नता और तमाम एशोआराम दिए परन्तु जैकी हमेशा ज़मीन से जुड़े रहे और यही संस्कार उन्होंने टाइगर और कृष्णा को दिए हैं। सफलता और प्रसिद्धि इनके दिमाग में नही चढ़ी। सबसे ज्यादा खुशी जैकी को तब होती है जब कोई उनका परिचय टाइगर या कृष्णा के डैड के रूप में कराता है।

एक पिता का यह स्वरूप बदलते हुए समाज और संस्कृति का आईना है। पिता रूपी वृक्ष की छांव में बच्चों बढ़ना सहज और सरल होना चाहिए न कि बरगद के उस पेड़ की तरह जिसकी छाया में कोई पौधा पनप ही नही पाता। हालांकि जैकी स्वयं अपनी फिल्मों की अति व्यस्तम पारी खेल रहे हैं जहां उनकी 5 से 7 फिल्मे फ्लोर पर है और 2018-19 तक रिलीज़ पर आ जाएंगी। जैकी की कौन सी फ़िल्म किस डायरेक्टर और किस विषय पर आ रही है जानने के लिए कीजिये इंतेज़ार अगले रविवार का।
———-

मेरा साहस मेरी इज़्ज़त…मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पूंजी…मेरी पहचान है पिता ….!!
घर की एक एक ईट में…शामिल उनका खून पसीना …
सारे घर की रौनक उनसे.. सारे घर की शान है पिता !!
मेरी इज़्ज़त मेरी शौहरत… मेरा रुताब मेरा मान है पिता…
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता….!!
सारे रिश्ते उनके दम से सारी बाते उनसे है…..
सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान है पिता..!!
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मो का …..
उसकी रहमत उसकी नियामत उसका है वरदान पिता…!!
अंजलि अग्रवाल
———

I couldn’t tell you every day how grateful I am that you are my dad. It’s not because I don’t want to. I just choose to let it show. Happy fathers’ day!
Dr. Sunil malik

 


A father is the person, who works as roots to the value system; although, many a time invisible to his children. He is the person, who carries himself in a way to influence his children for good deeds. I say that, by talking to your father, you directly transmit your message to the god. Bless them all.
Amarjeet singh Khalsa
——–


Happy fathers day papa. I think all children have a special bonding with their fathers but for me, my father is, the no.1. I remember when he was inaugurating the new studio, I gave this small gift saying “World’s No.1 DAD” and he was so happy to see that as if he won an award.
Neha Jaimini
————


To my revered father(Late Dr.V.P. Suri) I was never explained in words the right way to live one’s life,whatever I learnt I did by watching you .Today when I hear that I m a reflection of you,I know you will be happy as you will always be a symbol of prestige n love for me..
Dr.A.D.Suri
——-


Father’s Day in Australia is sometime in September but, I don’t need a day to appreciate & be grateful for my wonderful father who makes everything possible! I love you papa :’)
Unnati Upadhyay


My father Shri R P Singh ek self made person Evam swabhimani hokar mere Adarsh  hain. Papa  hamesha hame koi bhi kaam puri mehnat evam commitment ke sath Karne ka kehte hain chahe school/college time padhai ho ya Service. Papa ne apne khud ke KARYA CIVIL ENGINEERING  me bahut mehanat aur qwality work with motto of service to society se Kiya hai.Pwd ke alawa deputation me unhone MP ke sath Chhattisgarh me bhi Police Housing Akvn me rehkar Buildings Road Bridge Stop Dam banwayen aur Aaj bhi Papa hamen apne projects and works. Ke bare me GARV se batate`hain. Agar Bhagwan NE aapko samarth banaya hai to sabki madad Karo aur Kisi ki bad dua na lo` ye Mulmantra Papa; jo unkon unki Maa NE diya THA ham bacchon ko diya hai. Papa professional outlook ke sath apne sath rhe subordinates ki care personally karte the . Sabhi Dharm Samaj ke logon jo unke sath kahin rhe to use acche pariwarik sambandh hamare pariwar ke rhe hain. `Kaam accha to apne aap naam accha hoga` ke siddhant par karya Karne wale Papa me Apna ek alag naam aur samman society me kamaya hai . He always supported  all children  to study more, gain knowledge and strive for excel in life.  I AM PROUD OF you Papa.Wish You a Happy Father’s Day ….
Rajesh Singh Chandel SP SEHORE