प्रदेश में किसानों पर फिर आई आफत, नहीं तौला जा रहा अनाज, सड़क को बनाया घर

0
622

दमोह। मध्यप्रदेश में एक बार फिर किसान के सिर पर आफत का साया है। सूबे के दमोह जिले से जो तश्वीरें सामने आ रही है वो हैरान कर देने वाली हैं। बीते तीन दिनों से जिले के हटा में कृषि उपज मंडी और समर्थन मूल्य केंद्र के मेन गेट पर ताला लटका हुआ है और किसान अपने अनाज से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों को सड़क के दोनों किनारे खड़ा किये हुए हैं।
Fear of farmers again in the state, no grains being weighed, house built on road
सड़क के दोनों किनारे लगभग पांच किलोमीटर तक वाहनों का नजारा देखा जा सकता है, चिंता की बात ये है कि हजारों क्विंटल अनाज खुले आसमान के नीचे ट्रालियों में लोड है। ऐसे में इस अनाज के मालिक यानी किसान भी चिलचिलाती धूप में अपने अनाज के रखवाली करते हुए धूप सहन कर रहे हैं। तीन दिनों से सड़क और ट्राली के नीचे ही रह रहे किसान वहीं सो रहे है और वहीं खाना पीना कर रहे हैं।

दरअसल, हटा कृषि उपज मंडी में बने समर्थन मूल्य केंद्र पर अब जगह नहीं बची है की किसान के फसलों की बोरियों को रखा जाए लिहाजा केंद्र के मेन गेट पर ताला लटका दिया गया है। इतना ही नहीं कृषि उपज मंडी परिसर में हजारों क्विंटल अनाज खुले में रखा हुआ है और मौसम के मिजाज को देखते हुए कभी भी कुछ भी संभव है।

वहीं तीन दिनों से परेशान हो रहे किसान हंगामा भी कर सकते हैं जिसे देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। इस पूरे मामले पर अफसरों का कहना है कि परिवहन की उचित व्यवस्था ना होने की वजह से मंडी में अनाज का स्टॉक हो गया है ऐसे में और खरीदी के लिए जगह नहीं है लेकिन जल्द ही प्रशासन इंतजाम कर रहा है और हालात ठीक होंगे।