कारगिल दिवस पर महाराष्ट्र में ‘उरी..’ फिर से हुई रिलीज

0
172

TIO, मुंबई

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्माताओं ने इस फिल्म को महाराष्ट्र में दोबारा रिलीज की। यहां इस दिन यह फिल्म निशुल्क दिखाई जाएगी।

‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल स्क्रीनिंग के बारे में खबर को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “इसे साझा करते हुए काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि ‘उरी..’ को केवल आज के दिन (शुक्रवार) के लिए फिर से रिलीज किया जाएगा, 26 जुलाई, कारगिल दिवस के मौके पर।”

विक्की ने यह भी कहा, “महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में इसे निशुल्क दिखाया जाएगा। इस पहल के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद..”

रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें साल 2016 में उरी हमले और इसके बाद की स्थिति के बारे में दिखाया गया है।