नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में क्या-क्या हो रहा है जानने के लिए यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
Union Budget India: वित्त मंत्री ने कहा- केंद्र सरकार का ऋण घटा
- सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास से कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गति कई गुना बढ़ी।
- 2009-14 के दौरान मुद्रास्फीति 10.5 फीसदी के दायरे में थी।
- अब हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।
- भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2014-19 के दौरान 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा।
- केंद्र सरकार का ऋण घटकर मार्च 2019 में जीडीपी के 48.7 फीसदी पर आ गया।
- 2006-16 के बीच भारत 271 मिलियन लोगों को गरीबी से ऊपर उठने में मदद की
- मैं इस बजट को दो अत्याधुनिक विकास की पृष्ठभूमि में पेश करना चाहती हूं।
निर्मला सीतारमण ने बजट अभिभाषण के दौरान कहा-
- अर्थव्यवस्था के मूलभूत आधार मजबूत हैं।
- मुद्रस्फिति सुनियंत्रित हो गई है।
- बुनियादी ढांचे में सुधार और समावेशी विकास इस परिवर्तन की विशेषता है।
- यह बजट उनकी आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए है।
- जीएसटी के मुख्य वास्तुकार अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पति करती हूं। कम कम जीएसटी दरों के कारण औसत परिवार के मासिक खर्च में 4 फीसदी की बचत हुई है।
- दो वर्षों में 60 लाख से अधिक करदाताओं को जोड़ा गया।
- 1 अप्रैल 2020 से सरलीकृत नई विवरणी प्रणाली शुरू की जाएगी।
लोकसभा में पेश हुआ आम बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट लोकसभा में पेश कर दिया है। उन्होंने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है।
नज्म भी सुनाई
सीतारमण ने कवि दीनानाथ कौल की नज्म भी सुनाई- ‘‘एक कश्मीरी नज्म की शुरुआत कर मैं अपना भाषण आगे बढ़ाना चाहूंगी- हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा नवजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।’’
पीएम कुसुम स्टैंड अलोन सोलर पंप के लिए 20 लाख किसान शामिल
पानी से संबंधित मुद्दे अबह देशभर में अब गंभीर चिंता का विषय।
पानी की समस्या से जूझ रहे 100 जिलों के लिए व्यापक उपाय किए जाने का प्रस्ताव।
आदर्श कानूनों को क्रियान्वित करने वाले राज्यों को प्रोत्साहन का प्रस्ताव।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की प्रतिबद्धता।
पीएम कुसुम में स्टैंड अलोन सोलर पंप के लिए 20 लाख किसान शामिल होंगे।
दूध, मांस तथा मछली समेत खराब होने वाला वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी।
नागर विमानन मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मार्गों पर कृषि उड़ान की शुरुआत करेगा
- सातवां- भारतीय रेल किसान रेल बनाएगी। वे ट्रेनों में स्टोरेज की व्यवस्था करेंगी।’’
- ‘‘आठवां- कृषि उड़ान की भी शुरुआत होगी। यह एविएशन मिनिस्ट्री के जरिए होगा। इससे नॉर्थईस्ट और आदिवासी इलाकों से कृषि उपज को बढ़ावा मिलेगा।’’
- ‘‘नौवां- हॉर्टिकल्चर में अभी खाद्यान्न टारगेट से ज्यादा है। हम इसे क्लस्टर में बांटकर एक जिले में एक उत्पाद को बढ़ावा देंगे।’’ ‘‘दसवां- इंटिग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम को बढ़ावा देंगे। जीरो बजट फार्मिंग और जैविक खेती को बढ़ावा देंगे।’’ 11वां- फाइनेंसिंग ऑन नेगोशिएबल वेयरहाउसिंग रिसीप्ट्स पर ध्यान देंगे।’’
- ‘‘12वां- नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां अभी एक्टिव हैं। नाबार्ड स्कीम को विस्तार दिया जाएगा। 2021 में 15 लाख करोड़ रुपए एग्रीकल्चर क्रेडिट के लिए रखे गए हैं।’’
- ‘‘13वां- पशुधन की बीमारियां खत्म करेंगे। मनरेगा का इसमें इस्तेमाल करेंगे। मिल्क प्रोसेसिंग कैपेसिटी को दोगुना करेंगे। 53 मीट्रिक टन से 108 मीट्रिक टन करेंगे।’’
- ‘‘14वां- फिशरीज पर काम करेंगे।’’
- ‘‘15वां- 2023 तक मछली उत्पादन 200 लाख टन तक बढ़ाएंगे।’’
- ‘‘16वां- दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देंगे।’’
- ‘‘2.83 लाख करोड़ रुपए कृषि से जुड़ी गतिविधियों, सिंचाई और ग्रामीण विकास पर खर्च किए जाएंगे।’’
-
शिक्षा क्षेत्र में एफडीआई का रास्ता खोला जाएगा।
-
11:45 AM
2025 तक टीबी को खत्म करेंगे। नई शिक्षा नीति का जल्द ऐलान किया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत होगी। चारे की उपलब्धता बढाने के लिए लिए मनरेगा योजना का इस्तेमाल होगा।
-
11:44 AM
नमक वाले पानी को पीने लायक बनाएगा सरकार। जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ का प्रावधान।
-
11:42 AM
हेल्थ सेक्टर के लिए 69,000 करोड़ रुपये और स्वच्छ भारत के लिए 12,300 करोड़ रुपए का आबंटन।
-
11:42 AM
ग्रामीण विकास के लिए 1.23 लाख करोड़ का आबंटना। स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए पीपीपी मॉडल पर काम होगा।12 नई बीमारियों के लिए इंद्रधनुष योजना।
-
11:42 AM
मत्सपालन विस्तार के लिए फ्रेमवर्क बनाएंगे। 100 सूखाग्रस्त क्षेत्रों के विकास पर काम होगा। 2023 तक मत्य उत्पादन कृषि के लिए 2.83 लाख करोड़ रुपए का आबंटन।
-
11:41 AM
सेहत के लिए…जन आरोग्य योजना के जरिए गरीब लोगों को इलाज मुहैया करवाया जाएगा। 112 जिलों में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पताल नहीं हैं, वहां सरकार खास ध्यान देगी।
-
11:37 AM
नाबार्ड की रिफाइनेंसिंग स्कीम का दायरा बढ़ाएंगे। 2025 तक मिल्क प्रोसेसिंग क्षमता दोगुनी करेंगे।
-
11:37 AM
मनरेगा के जरिये कृषि का विकास। दुग्ध उत्पादन और मछली उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना है।
-
11:37 AM
कुसुम योजना से किसान को सोलर पंप। किसानों की मदद के लिए कानून। किसान अपने जमीन से प्यार करें। नाबार्ड और स्वयं सहायता समूहों के जरिये किसानों की मदद बढ़ाई जाएगी। बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहते हैं।
-
11:37 AM
मछली उत्पादन 200 टन करने का लक्ष्य है।
-
11:36 AM
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में अंत्योदय पर फोकस किया गया है. सामाजिक सुरक्षा देना जरूरी है. पेंशन बीमा से सामाजिक सुरक्षा मिलेगा।
-
11:35 AM
किसानों के लिए…मनरेगा के जरिए खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। दुग्ध उत्पादन अभी 53.5 मिलिनट मिट्रिक टन है जिसे 2025 तक बढ़ाकर 108 मिलिटन मिट्रिक टन करने का लक्ष््य रखा गया है। युवाओं को मछली पालन से जोडनी योजना है। मछली कृषक उत्पादक तैयार किए जाएंगे।
-
11:33 AM
किसानों के लिए…ऑर्गेनिट मार्केट बनाया गया है। किसान उड़ान योजना शुरू की जाएगी। पशुओं की बीमारियों को दूर करने के लिए विशेष उपाय।