वित्त सचिव ने बताया: सरकार को मई महीने में जीएसटी से मिले 94,016 करोड़

0
235

नई दिल्ली। मई महीने में जीएसटी कलेक्शन से सरकार को 94,016 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़ा साल 2017-18 के औसत मासिक कलेक्शन जो कि 89,885 करोड़ रुपये है से ज्यादा है। यह जानकारी वित्त सचिव हसमुख अधिया ने दी है। उन्होंने बताया कि यह ई-वे बिलों के लागू किए जाने के बाद बेहतर अनुपालन स्थिति को दशार्ता है।
Finance Secretary said: Government received 9,016 crore from GST in May
मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक मई 2018 में आया कुल जीएसटी 94,016 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 15,866 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 21,691 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 49,120 करोड़ रुपये आईजीएसटी और 7,339 करोड़ रुपये सेस के रूप में प्राप्त हुए हैं। वहीं 29 मई को मार्च 2018 के लिए राज्यों को जीएसटी मुआवजा के तौर पर 6,696 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। वित्त सचिव हसमुख अधिया ने बताया, अप्रैल महीने से लेकर 31 मई तक जो रिटर्न फाइल किये गए हैं उनकी रकम 62.46 लाख रुपये की है जबकि मार्च महीने से 30 अप्रैल तक यह आंकड़ा 60.47 लाख रुपये का रहा था।

अप्रैल में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था जीएसटी कलेक्शन: अप्रैल महीने में जीएसटी के अंतर्गत आने वाला टोटल रेवेन्यू कलेक्शन 1,03,458 करोड़ रुपए रहा था। विभाग के मुताबिक रेवेन्यू कलेक्शन ने पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था। अप्रैल 2018 के दौरान कुल जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन जो कि 1,03,458 करोड़ रुपए रहा था उसमें सीजीएसटी 18,652 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 25,704 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 50,548 करोड़ रुपए (आयात से एकत्रित 21,246 करोड़ रुपए) और सेस के जरिए 8,554 करोड़ रुपए (आयात से मिले 702 करोड़ रुपए) शामिल रहा।

वहीं अप्रैल कंपोजीशन स्कीम का चयन करने वाले डीलर्स के लिए रिटर्न फाइलिंग का भी महीना रहा। 19.31 लाख कंपोजीशन डीलर्स में से 11.47 लाख डीलर्स ने जीएसटीआर 4 के जरिए तिमाही रिटर्न दाखिल किया। यह आंकड़ा 59.40 फीसद का है, जिसमें कुल कर का भुगतान 579 करोड़ रुपए का रहा। यह हिस्सा 1.03 लाख करोड़ के कुल टैक्स कलेक्शन में शामिल रहा।