साला क्रॉसब्रीड’ का फर्स्ट ग्लिम्प्स आज रिलीज कर दिया

0
704

TIO

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर ‘लाइगर: साला क्रॉसब्रीड’ का फर्स्ट ग्लिम्प्स आज रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर किया है। ‘लाइगर’ 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले बन रही ‘लाइगर’ को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। करन जौहर, चार्मी कौर, पुरी जगन्नाथ और अपूर्व मेहता भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में विजय और अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, विशु रेड्डी, रोनित रॉय, मकरंद देशपांडे, आली और गेटअप श्रीनू भी लीड रोल में हैं। महान बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन भी फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसकी प्रोड्यूसर कंगना रनोट हैं। उनकी फिल्म में काम करते हुए नवाज ने एक इंटरव्यू में कंगना की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘कंगना एक ग्रेट प्रोड्यूसर हैं और हर दिन फिल्म के सेट पर आती हैं। वो अद्भुत तरीके से अपने एक्टर्स का ख्याल रखती हैं। फिल्म की पूरी यूनिट उनसे बहुत खुश रहती है। वो सिर्फ सजेशन देती हैं।’

फिल्म मेकर करण जौहर ने दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को वापस चालू करने की रिक्वेस्ट की है। करण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने का निवेदन कर रहे हैं। सिनेमाघर सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन को मैंटेन रखने की सभी सुविधाओं से लैस हैं।’ करण ने अपनी पोस्ट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है। दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनुसार येलो अलर्ट के तहत सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं।