फिटनेस विथ नेचर एक्टिविटी

0
502

TIO BHOPAL

फिटनेस विथ नेचर एक्टिविटी में आज साई सरिता स्मृति ग्रुप के मेंबर्स ने शाहपुरा लेक पर सन्डे फिटनेस डे मनाया वैसे तो हमारा ग्रुप हर सन्डे योगा मेडिटेशन एरोबिक करते है इस बार हमारी एक्सपर्ट योगा टीचर उमेश आचार्य ने योग और मेडिटेशन के साथ साथ लाफ्टर थैरेपी ओर रिलेक्सेशन थैरेपी भी कराई

जुंबा भारती ने कराया
ग्रुप की अध्यक्ष नीता पास पुल का कहना है कि हम हर सन्डे कुछ नया करने कि कोशिश करते है जिससे हम लोगो को स्वास्थ के प्र ती लोगो को अवेयर कर सके ..
इसमें शामिल होने वाली की संख्या बढ़ती जा रही है जब पहले सन्डे 4 लोगो के साथ शुरू किया अब यह 35 पहुंच गई इसमें शामिल होने वाले लोग पुनीत हरिओम राजेश भाविशा नीता श्रद्धा आलोक रिया अमित निशा हंसराज