भोपाल
डूबने से रक्षा जीवन सुरक्षा “, “सावधानी ही बचाव है”, यही सन्देश लेकर राजधानी भोपाल से ५ बाइकर तय करेंगे ३५०० कि मी का सफर। मंदार एंड नो मोरे फाउंडेशन के द्वारा आयोजित यह बाइक रैली जल दुर्घटना रोकथाम और ५ अक्टूबर को राष्ट्रीय जल दुर्घटना रोकथाम दिवस के रूप में घोषित करने के लिए 7 राज्यों के 20 से ज्यादा शहरों में लोगों के बीच जाएगी ।
गुरुवार ६ जून की सुबह तात्या टोपे स्टेडियम से यह रैली प्रस्थान करेगी। फ्लैग आॅफ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस एल थाउसेन , डायरेक्टर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग , म प्र शासन होंगे एवं विशेष अतिथि रोटेरियन डॉ आर के निगम तथा रेस्टोरेंट चाय सुट्टा बार के सह संस्थापक श्री अनुभव दुबे रहेंगे।
भोपाल से निकल कर यह रैली गुना ,ग्वालियर, गुरुग्राम, नई दिल्ली , चंडीगढ़, शिमला, रेकोंग पेओ, काजा , हिक्किम स्पीति वैली, होते हुए मनाली, रूरकी, हरिद्वार, अलीगढ, आगरा, धौलपुर, झाँसी, विदिशा से वापस १५ जून को भोपाल लौटेगी।
फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री विश्वास घुषे ने बताया की इस रैली के माध्यम से दिन ब दिन बढ़ती जल दुर्घटनाओं के प्रति हर वर्ग के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। । रोटरी इंटरनेशनल डिट्रिक्ट 3040 भी इस रैली में सामाजिक भागीदार के रूप में सहयोग दे रहा है। इसके पहले एक सफल बाइक रैली का आयोजन पिछले माह 19 मई को भोपाल में भी हो चुका है।
फ्लैग आॅफ कार्यक्रम में डूबने से बचाव के इस महा अभियान से जुड़े भोपाल के सभी रोटरी क्लबों के प्रतिनिधि और अनेक गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे।