उज्जैन
कायथा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। अजमेर से अर्टिगा कार से तराना लौट रहे एक परिवार की कार सामने से आ रही एक वीडियो कोच से जा टकराई। जिसके बाद कार में बैठे 9 लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई। उज्जैन के पास अलसुबह हुई कार और बस की इस भिड़ंत में में मरने वाले लोगों दो बच्चे भी शामिल हैं।
अजमेर से जियारत कर लौट रहा था परिवार
सभी मृतक तराना के रहने वाले थे और जियारत करने के लिए अजमेर गए हुए थे। अजमेर दर्शन कर लौट रहे इस मुस्लिम परिवार की कार ग्वालियर से आ रही बस से टकरा गई। कार में बैठे 5 लोगों की मौत के अलावा घायल हुए चार लोगों को उज्जैन के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इनमें भी दो गंभीर रूप से घायल बच्चों को इंदौर एमवाई अस्पताल में रेफर किया है। बस में बैठे प्रत्यदर्शी ने बताया कि संभवत कार चालक को सुबह झपकी लगी और कार रोड क्रास करते हुए सीधे बस से टकरा गई। जिसके बाद 5 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई।