मंदसौर जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

0
554
  • मालवा-निमाड़ के ज्यादातर जिलाें में स्कूलों की छुट्‌टी

TIO मंदसौर

शुक्रवार शाम से ही जारी तेज बारिश के चलते मंदसौर जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। चंबल, शिवना, तुम्बड़, रेतम, सोमली, अंजनी, रेवा सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पानी की तेज आवक के चलते गांधीसागर बांध के सभी 19 गेट खोल दिए गए है। वहीं शिवना नदी ने एक बार फिर पशुपतिनाथ मंदिर में प्रवेश कर लिया है। पूरे मंदिर परिसर में शिवना नदी का पानी घुस गया है। एहतियातन यहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

मालवा निमाड़ में लगातार हो रही आफत की बारिश जारी है। आगर-मालवा जिले में लगातार भारी बारिश से सोयत का मुख्य बाजार पानी-पानी हो गया। नलखेड़ा में लखुंदर नदी उफान पर है। मां बगुलामुखी मंदिर की पुलिया डूबने से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। मंदसाैर में भगवान पशुपतिनाथ पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। उज्जैन में रामघाट स्थित मंदिर जलमग्न हैं। खंडवा में नर्मदा नदी उफान पर होने से मोरटक्का पुल पर 7वें दिन भी आवागमन बंद है। बड़वाह में नर्मदा 164 मीटर पर बह रही है। मौसम विभाग ने मालवा-निमाड़ के धार, अलीराजपुर, देवास, बड़वानी जिलों में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कलेक्टर ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के दिए निर्देश

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गांधीसागर बांध के चीफ इंजीनियर से चर्चा की गई। चीफ इंजीनियर ने बताया कि गांधीसागर डेम का लेवल 1312 फ़ीट तक पहुंच गया है। मंदसौर जिले के साथ-साथ इंदौर, उज्जैन, प्रतापगढ़, रतलाम एवं आसपास की सभी जिलों में लगातार भारी वर्षा होने से गांधीसागर डेम के सभी गेट खोलने के पश्चात भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। कम होने की वर्तमान में कोई संभावना नहीं दिख रही है।

कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, थाना प्रभारियों, सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशाओं एवं सभी तरह के प्रशासनिक अमलों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे स्थान जहां पर पानी घुसने की पूरी संभावना है एवं आने वाले कुछ समय में पानी घुस सकता है। ऐसे सभी लोगों को निकालकर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए। इस संबंध में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। चारों तरफ निगाह बनाए हुए हैं।

कलेक्टर ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि अगर गांव व घरों में पानी घुसा है, तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। पानी और अधिक बढ़ने की संभावना है। नदी, नाले सभी अपने खतरे के स्तर से ऊपर बहने लगे है। पानी की लगातार आवक बनी हुई है। इसलिए अब सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना बहुत जरूरी है।

गांधीसागर बांध के सभी 19 गेट खोले गए

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने बताया कि चंबल नदी का पानी भगोर गांव के घुसने की सूचना पर गांधीसागर बांध के इंचार्ज को सभी 19 गेट खोलने को कह दिया हैैं। सभी गेट से 4.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

मंदसौर में शिवना नदी का पानी बढ़ने से कालाभाटा बांध के चार गेट खोले गए है। सुवासरा में रात भर से बरसात का दौर जारी है।

थाना अफजलपुर की डायल 100 के चालक राकेश बैरागी व आरक्षक सुरेंद्रसिंह शक्तावत ने नाले में बहते हुए दो व्यक्तियों को नाले से बाहर निकाला। उनकी कार बह गई। पटेला में जोरदार बारिश से तालाब का पानी गांव में आने लगा है। नाहरगढ क्षेत्र में रात भर से भारी बारिश हो रही है। जोकि निरंतर जारी है। भवानीमंडी में स्टेशन से भेसोदा जाने वाले रोड पर दो पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है।

अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इशाकपुर में तुम्बड़ नदी का पानी घुसने की सूचना है, गांव से निकलने के सभी मार्ग बंद हो गए है। वहां के ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है। लगातार बारिश चलती रही तो पानी गांव में घुसने के आसार बने हुए है। सीतामऊ क्षेत्र में भी सुबह से तेज बिजलियों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हो रही है।

गाँधीसागर में सुसाइड पॉइंट से एक कार चम्बल नदी में गिरी, कोई जनहानि नही। नाहरगढ़ शक्करखेड़ी के पास शिवना नदी फिर उफान पर आने के चलते नाहरगढ़-मंदसौर रोड हुआ बंद। भारी बारिश के चलते जोगिखेड़ा के कई घरों में पानी घुस गया है। नगरी कचनारा का सम्पर्क टूटा दलोदा से दलौदा के तहसील के कचनारा फ्लैग मे तेज बारिश कि वजह से पुल पर पानी होने की वजह से नगरी कचनारा का आवागमन बन्द हो गया है। मंदसौर में तेलिया तालाब में पानी की आवक बढ़ने से रेवास-देवड़ा रोड पर पूर्व की तरह ही पानी सड़क पर आ गया है। कालाभाटा डेम के छह गेट 11.5 फ़ीट तक खोले गए है।

ग्राम रूनिजा में कंठाली नदी उफान पर होने से पानी बाजार में घुसा, कई दुकाने पानी की चपेट में। अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी आंजना में एक तरफ से पुल का हिस्सा पूरी तरह से कट चुका है। इस बारिश में करीब पुल पर 20 से 25 पर पानी आया है।