अटकलों के बाद कमलनाथ ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, गृह जिलों से रखा दूर

0
402

भोपाल। कमलनाथ मंत्रिमंडल के गठन के बाद सभी को इंतजार था कि आखिरकार किस मंत्री को कौन से जिले का प्रभार दिया जाएगा। काफी दिनों की अटकलों के बाद कमलनाथ ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। इसमें खास बात ये है कि मंत्रियों को अपने गृह जिलों से दूर रखा गया है।
Following speculation, Kamal Nath took charge of the districts assigned to the Ministers, kept away from the home districts
कमलनाथ सरकार ने जिलों का प्रभार सौंपने के साथ ही मंत्रियों को किसान कर्जमाफी, पाला प्रभावित किसानों की सुनवाई के अलावा किसानों और अन्य वर्गों से जुड़े मामलों पर संवेदनशीलता बरतने के निर्देश भी दिए। सरकार कर्जमाफी की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर रही है, ऐसे में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस इसी योजना को लेकर है। प्रभारी मंत्रियों की सूची इस प्रकार है –

कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभार
विजयलक्ष्मी साधो- धार,बड़वानी
सज्जन सिंह वर्मा -उज्जैन, खरगोन
हुकुम सिंह कराड़ा -मंदसौर, नीमच
गोविंद सिंह दतिया, भोपाल
बाला बच्चन -इंदौर
आरिफ अकील -सीहोर
बृजेंद्र सिंह राठौर -सागर, छतरपुर
प्रदीप जायसवाल -सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर
लाखन सिंह यादव- श्योपुर, मुरैना
तुलसीराम सिलावट- खंडवा, बुरहानपुर
गोविंद सिंह राजपूत -टीकमगढ़, निवाड़ी
इमरती देवी- गुना
ओंकार सिंह मरकाम -शहडोल, उमरिया
प्रियव्रत सिंह -जबलपुर,कटनी
प्रभु राम चौधरी -दमोह, पन्ना
सुखदेव पासे -छिंदवाड़ा, सिवनी
उमंग सिंघार- ग्वालियर
हर्ष यादव -रायसेन विदिशा
जयवर्धन सिंह -राजगढ़ आगर मालवा
जीतू पटवारी – शाजापुर देवास
कमलेश्वर पटेल – बालाघाट बैतूल
लखन घनघोरिया- रीवा सतना
महेंद्र सिंह सिसोदिया- अशोकनगर
पीसी शर्मा – होशंगाबाद हरदा
प्रद्युम्न सिंह तोमर – शिवपुरी
सचिन सुभाष यादव – रतलाम
सुरेंद्र सिंह हनी बघेल – झाबुआ अलीराजपुर
तरुण भनोट- नरसिंहपुर मंडला डिंडोरी के प्रभारी बनाए गए।