TIO भोपाल
भोपाल के सयाजी होटल में आयोजित पंजाबी फूड फेस्टीवल का आयोजन किया गया। दस दिन तक चलने वाला यह फूड फेस्टीवल पंजाबी वातावरण में ढाला गया। रेस्टोरेंट को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। साथ में ही पंजाबी गानों पर डांस ओसीपी (आउट आफ कंट्रोल पंजाबी GROUP ) ने तो समा ही बांध दिया था जिसमें सनी, पूजा और रवीन्दर, सिमरन के डांस को देखकर लग रहा था जैसे पंजाब के अंदर ही आ गए हो।
वैसे ही सयाजी का खाना तो एक अलग स्वाद के साथ रहता ही है पर एक अलग माहौल मिल जाए तो उसके खाने का मजा और ही बढ़ जाता है। जब विशेष तौर पर कई पंजाबी डिशिश हो। खासतौर पर राजमा, पंजाबी ढाबे वाली दाल, छोले, या नॉनवेज में पंजाबी टाइप के चिकन हो तो खाने का मजा अलग ही आता है। भोपाल वालों के लिए आने वाले दिनों के लिए यह सुनहरा अवसर रहेगा। वालों के लिए आने वाले दिनों के लिए यह सुनहरा अवसर रहेगा।
