बिआरित्ज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बीच दोनों नेताओं के बीच काफी गर्मजोशी से बातचीत हुई। ट्रंप ने मजाकिया लहजे में प्रधानमंत्री मोदी की अंग्रेजी को लेकर कहा कि वह बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन अंग्रेजी में बात नहीं करना चाहते।
ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच फ्रांस के तटीय शहर बिआरित्ज में करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। जहां औद्योगिक देशों के नेता जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आए थे। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और मीडिया के बात की। इस बीच पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी में दिया।
जब प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से कहा कि वह प्राइवेसी में दोनों नेताओं को बातचीत करने दें तो ट्रंप ने मजाक में कहा, “वह (प्रधानमंत्री मोदी) वास्तव में काफी अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, बस ये अंग्रेजी में बात नहीं करना चाहते।” दोनों नेता मुलाकात के दौरान काफी खुश दिखाई दिए और एक दूसरे से काफी देर तक हाथ भी मिलाया।
जब दोनों नेताओं में हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी में कहा, ”मुझे लगता है कि हम दोनों को बात करने दीजिए और जब जरूरत पड़ेगी तो आपलोग तक जानकारी पहुंचाएंगे।”