कांग्रेस के पूर्व झारखंड अध्यक्ष अजॉय कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल, अगस्त में दिया था इस्तीफा

0
246

नई दिल्ली

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजॉय कुमार ने गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद रहे जिन्होंने अजॉय कुमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

गौरतलब है कि अजॉय कुमार ने झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अगस्त में ही इस्तीफा दे दिया था। अजॉय कुमार ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि ‘आप’ ही सच्चे अर्थों में ‘आम आदमी’ की पार्टी है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और विकास के लिए काम कर सकता है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी कुमार ने पिछले माह झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कुछ सहयोगियों पर पार्टी की जगह अपने निजी हितों को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।