BJP में शामिल हुए गंभीर, कहा- अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा

0
173

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। वित्त मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद के मौजूदगी में गंभीर ने पार्टी की सदस्यता ली। जेटली ने कहा, ”हमारी पुरानी नीति रही है कि जो लोग जनता का ध्यान खींचते हैं, उन्हें अपने साथ जोड़ा जाए। गौतम गंभीर क्रिकेट जगत के जाने पहचाने नाम हैं। वे दिल्ली में पले-बढ़े। सालों तक दिल्ली और देश के लिए योगदान दिया। एक क्रिकेटर (नवजोत सिंह सिद्धू)  पाकिस्तान से सहानुभूति रखने लगे। मुझे लगता है कम से कम गंभीर ऐसा नहीं करेंगे।