पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ गिरफ्तार

0
318

TIO भोपाल

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ ने अपने बयान में कहा था सड़कों पर खून बहेगा और खून कमलनाथ का होगा। यह भाषा किसी राजनैतिक की नहीं बल्कि किसी उपद्रवी व्यक्ति की लगती है। आज इस कथन को लेकर विधानसभा में भी हंगामा किया गया तथा भाजपा ने भी सुरेंद्र नाथ को अकेला छोड़ दिया। बयान का वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्र नाथ पर आरोप है कि जगह-जगह पर गुमटियां स्थापित करा देते है तथा कहीं पर भी अतिक्रमण करवा देते है। इसी कारण वे महापौर आलोक शर्मा, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, उमाशंकर गुप्ता, कृष्णा गौर, भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी दूरी बना ली है। ननि अफसरों को धमकाने तथा वाहन जलाने के आरोप में 24 घंटे में टीटीनगर और एमपी नगर थाने में मुकदमे कायम हो चुके है वहीं तीसरे की तैयारी है।