न्यूयार्क के पूर्व मेयर का दावा: ट्रंप के कड़े रुख के आगे नतमस्तक हुआ तानाशाह किम

0
438

तेल अवीव। न्यू यॉर्क के पूर्व मेयर रूडी गुलियानी ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के कड़े रुख के आगे नतमस्तक होकर ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात के लिए तैयार हुए हैं। गुलियानी जो अब ट्रंप के वकील की भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने यहां तक कह दिया कि ट्रंप ने ही किम को हाथों और घुटनों के बल झुका दिया। गुलियानी ने यह बात एक बिजनस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
Former mayor of New York claims: Damascus knocked on the hardline of Trump Kim
कार्यक्रम में शामिल लोगों से गुलियानी बोले कि किम ने अमेरिका के उप राष्ट्रपति का अनादर किया था और परमाणु युद्ध की धमकी भी दी थी। वह बोले, ‘हमने उनसे (किम) कहा कि ऐसी परिस्थितियों में हम बातचीत करेंगे ही नहीं। ऐसे में बातचीत को फिर से करवाने के लिए किम जोंग उन ने घुटनों के बल आकर ट्रंप से भीख मांगी थी। हम उनको इसी स्थिति में ही तो देखना चाहते थे।’

बता दें कि दोनों तरफ से नेताओं के कड़े रुख के बाद बातचीत लगभग कैंसल होने की कगार पर आ चुकी थी। किम के कुछ बयानों से नाराज होकर ट्रंप ने बातचीत रद्द भी कर दी थी। तब जारी पत्र में ट्रंप ने लिखा था, ‘मैं वहां आपके साथ होने के लिए काफी आशावान था, लेकिन दुख की बात है कि आपके हालिया बयानों में जबरदस्त गुस्सा और खुले तौर पर शत्रुता का आभास रहा। मुझे लगता है कि ऐसे मौके पर इस मीटिंग को तय करना ठीक नहीं है।’

शांगरी-ला होटल में मीटिंग?
दोनों नेताओं के बीच आगामी बैठक के लिए सिंगापुर का शांगरी-ला होटल संभावित आयोजन स्थल हो सकता है। सिंगापुर के अधिकारियों ने सरकारी गजट में आॅनलाइन प्रकाशित एक आदेश में कहा कि 10 जून से 14 जून के बीच बैठक के लिए होटल के आसपास के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे।